अपनी उत्कृष्ट पहचान के जरिए लोगों में अपनी छाप छोड़ गए शेर सिंह मच्चल….

दिल्ली । नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के जरिए आयोग को नई ऊंचाईयां देने वाले शेर सिंह मच्चल जाते-जाते अपनी उत्कृष्ट पहचान के जरिए लोगों में अपनी छाप छोड़ गए , जिन्हें खादी जगत में सदैव गौरांवित रूप से स्मरण किया जाता रहेगा।
शेर सिंह मच्चल जी खादी ग्रामोद्योग आयोग के एक वरिष्ठतम अधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए थे। कुछ दिन पहले ही उनकी दिल्ली में मृत्यु हुई थी।आज उनकी तेरहवीं की रस्म अदा की जा रही है।
उनकी असाधारण सेवा और समर्पण ने खादी जगत को हमेशा प्रेरित किया है। उनकी विरासत और कार्य हमेशा खादी ग्रामोद्योग आय़ोग की संस्थाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।