सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय प्रबंधन पर ओएनजीसी ने किया विशेष सेमिनार का आयोजन

देहरादून। ओएनजीसी ने अपने शीघ्र सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए आज जीईओपिक केंद्र में “सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय प्रबंधन कैसे करें” विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके भविष्य की आर्थिक योजनाओं के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नोएडा स्थित वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी वाइज फिनसर्व (प्राइवेट वेल्थ) के ग्रुप सीईओ अजय यादव उपस्थित रहे। अपने विस्तृत संबोध cash ll lन में उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त धन का प्रबंधन अत्यंत संवेदनशील विषय है और इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम बिना विशेषज्ञ सलाह के नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को “ग्रीड ट्रैप” से सावधान रहने की चेतावनी दी — जिसमें साइबर अपराधी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद खाते में आए बड़े धन को ठगने के लिए अधिक लाभ के नाम पर झांसा देते हैं।
उन्होंने एक संतुलित निवेश रणनीति अपनाने की सलाह दी, जिसमें पिरामिड मॉडल के अनुसार सबसे अधिक सुरक्षित निवेश जैसे सरकारी बॉन्ड और पोस्ट ऑफिस योजनाओं में हो, और कुछ हिस्सा इक्विटी म्यूचुअल फंड या पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज में लगाया जाए ताकि निवेश सुरक्षित रहते हुए महंगाई के अनुसार बढ़ता भी रहे।
उन्होंने यह भी समझाया कि एनपीएस को “ऑटो चॉइस” के स्थान पर “एक्टिव मोड” में प्रबंधित कर और अधिक इक्विटी आवंटन के माध्यम से लाखों रुपये का अतिरिक्त कोष तैयार किया जा सकता है।
इस अवसर पर देशभर से आए लगभग 200 ओएनजीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन ओएनजीसी, एचआर विभाग, दिल्ली के ग्रुप जनरल मैनेजर अनिल बहुगुणा के नेतृत्व में हुआ और मंच संचालन मैनेजर एचआर श्रीमती जगदीश कौर ने किया।
वाइज फिनसर्व की ओर से उपस्थित प्रेसिडेंट पवन कुमार सिंह और डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुराग अस्थाना ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें कंपनी की सेवाओं और वित्तीय उत्पादों की जानकारी दी। वहीं, चीफ मैनेजर सुश्री गार्गी परिहार ने कार्यक्रम के आयोजन और सफल संचालन हेतु अनिल बहुगुणा व श्रीमती कौर का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना की, और श्री अनिल बहुगुणा ने उत्कृष्ट व्याख्यान के लिए श्री अजय यादव को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।