मेघालय सरकार को मिली भारतीय विशिष्ट पहचान….

मेघालय को यूआईडीएआई से आधार संवाद 2025 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए
देहरादून । मेघालय सरकार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम के दौरान दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
मेघालय को निम्नलिखित दो श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए :- बच्चों के अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट (MBUs) को सबसे अच्छे तरीके से लागू करने वाला राज्य
वयस्क आधार नामांकन के सत्यापन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य
ये पुरस्कार राज्य द्वारा आधार सेवाओं को मजबूत करने और पूरे मेघालय में बच्चों और वयस्कों के लिए समग्र और सटीक नामांकन सुनिश्चित करने में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण हैं। राज्य की ओर से ये पुरस्कार श्री शाई कुपार वार, नोडल अधिकारी (आधार), सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), मेघालय सरकार द्वारा प्राप्त किए गए।
डॉ. जोराम बेदा, आईएएस, आयुक्त और सचिव, मेघालय सरकार एवं राज्य नोडल अधिकारी (आधार), ने इस उपलब्धि पर संतोष और सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा,
“यह सम्मान हमारे आधार दल की फील्ड स्टाफ से लेकर जिला अधिकारियों और तकनीकी टीम तक की अटूट प्रतिबद्धता और मेहनत को दर्शाता है। मैं इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान देने वाले सभी को बधाई देता हूं।”
सामान्य प्रशासन विभाग UIDAI और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर आधार सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हर निवासी को अपनी विशिष्ट पहचान और आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।