लॉट में हुए गड़बड़ी को लेकर उत्तराखंड वन विकास निगम ने लिया संज्ञान…

देहरादून। लॉट में हुए गड़बड़ी को लेकर जुगरान टिंबर स्टोर के मालिक वेद किशोर जुगरान ने उत्तराखंड वन विकास निगम से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज की।
पत्र में अवगत कराते हुए श्री जुगरान ने कहा कि विगत 27 जनवरी को नीलामी द्वारा उन्होंने एक लॉट लिया गया था जिसका लॉट न.1335/Nc/24-25 चट्टा संख्या 2729/24-25 प्लॉट-B साल 3 , 2.45 एम. टी. नग 21 15.2387 घन मीटर दर्ज कराया गया था उसके बावजूद किसी अन्य लॉट का मॉल भेज दिया गया जो जांच के दौरान गलत पाया गया।
उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण की न्यायिक संबंधित जांच हो।