उपनल कर्मचारियो क़ी मांगो को जल्द पूरा करे नवनियुक्त सरकार :आंदोलनकारी मंच

0

त्रिवेंद्र सरकार ने चार वर्ष तक बनाई संवादहीनता

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने गठित नवनियुक्त सरकार से उपनल कर्मचारियों की मांगो को जल्द पूरा किये जाने की उठाई है।

आज जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने अपने एक जारी बयान में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पिछले 04-वर्षो से संवादहीनता बनाई हुई थी और किसी क़ी भी मांगो पर गौर नही किया परन्तु अब नये मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को उपनल कर्मचारियो क़ी मांगो पर गौर कराना चाहिय़े। सरकार को किसी अच्छे समझदार अधिकारी कें समक्ष उपनल पदाधिकारियों कें साथ वार्ता कर जल्द निराकरण करें। ओमी उनियाल ने कहा क़ी गत कई हफ्तों से महिलाए व नौजवान अपने परिवारों से दूर रात दिन क़ा धरना दें रहे है और अब जल्द ही त्यौहार भी नजदीक है अंत सरकार शीघ्र इनकी मांगो को पूरा करें तथा जो भी संगठनो कें लम्बित मामले है एक एक कर उन्हे निबटाया जाय ताकि सबको राहत मिले। उक्रांद खेल प्रकोष्ठ कें अध्यक्ष विरेन्द्र रावत ने कहा कि आज 20-वर्षो बाद भी आज भी नौजवानो को सड़को पर आना पड़ रहा है सरकार व शासन को जल्द ही इनकी मांगो पर गौर कराना होगा अन्यथा सब सड़को पर आन्दोलन करने को बाध्य होगें। समर्थन करने वालो मे ओमी उनियाल , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , विरेन्द्र रावत , सुरेश नेगी ,चन्द्र किरण राणा , सुरेश कुमार , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *