गोवंश को कुचल रहे बड़े वाहन ! केदारनाथ हाईवे किनारे घूम रहे निराश्रित गोवंश के गले में बांधे रेडियम बेल्ट…..

गौ रक्षा विभाग की टीम ने 45 गोवंश के गले में बांधी रेडियम बेल्ट…..
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ हाईवे के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित घूम रहे गोवंश की सुरक्षा को लेकर गौ रक्षा विभाग की टीम ने गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधी, जिससे रात के अंधेरे में बड़े वाहन निराश्रित गोवंश को नुकसान ना पहुंचाएं। आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए गौ रक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।
दरअसल, केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी, काकड़ा, कुंड, गुप्तकाशी सहित अन्य जगहों पर निराश्रित गोवंश सड़कों में घूम रहे हैं। रात के समय गोवंश के सड़कों में विचरण करने से बड़े वाहन इन्हें देख नहीं पाते हैं और इन्हें कुचलकर निकल जाते हैं। पिछले कई सालों से ये घटनाएं राजमार्ग पर देखने को मिल रही हैं। घायल अवस्था में राजमार्ग के कई जगहों पर गोवंश देखे जा सकते हैं। गौ रक्षा विभाग की टीम ने केदारनाथ हाईवे पर घूम रहे निराश्रित गोवंश की सुरक्षा को लेकर एक पहल की है, जिसके तहत गोवंश के गले में रेडियम की बेल्ट बांधी गई हैं। ये रेडियम की बेल्ट अंधेरा होने पर चमकने लगती हैं, जिससे दूर से ही ये नजर आ जाती हैं। रात के समय अंधेरा होने पर गोवंश के गले में बंधी ये रेडियम बेल्ट उनकी सुरक्षा कर पाएंगी। गौ रक्षा विभाग के जिलााध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि केदारनाथ हाईवे के जगह-जगह निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं। इनके रात के समय सड़कों में रहने से बड़े वाहन इन्हें कुचलकर निकल जाते हैं, जिससे ये घायल हो जाते हैं। जबकि अब तक कई निराश्रित गोवंश की मौत भी हो चुकी है। आये दिन हो रही इन घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर पालिका से निराश्रित गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधने की मांग की गई, जिस पर नगर पालिका की ओर से गौ रक्षा विभाग को रेडियम बेल्ट उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ी सैंण से गुप्तकाशी के बीच राजमार्ग किनारे घूम रहे 45 के करीब निराश्रित गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधी गई हैं, जबकि कुछ दिन पूर्व रुद्रप्रयाग शहर में निराश्रित घूम रहे गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधी गई। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा विभाग का प्रयास है कि गोवंश की सुरक्षा की जाए। गोवंश के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर कार्य किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर गौ रक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, सदस्य कमल भट्ट, गावस्कर रावत, डिग्गू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।