जज्बे को सलाम पर तकरीर के दम पर नहीं धरातल पर दिखनी चाहिए तस्वीर….

 

डीएम सविन बंसल के इस महा अभियान को लेकर शहर के आम जनमानस में उत्साह व आशा की उम्मीद जगी है इस सराहनीय कदम के लिए वे बधाई के पात्र है परंतु नौनिहालों  के उज्ज्वल भविष्य को अभी भी मंजिल दूर है केवल तकरीर के दम पर सफलता की गारंटी दे पाना ठीक नहीं है। धरातल पर तस्वीर को बदलने के लिए  प्रशासन को ईमानदार होकर काम करना होगा । 

 

देहरादून । डीएम  सविन बंसल ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसके फलस्वरुप भिक्षावृत्ति में लिप्त तथा सड़क पर घुमंतू बच्चों को आम बच्चों की भांति मुख्य धारा शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ने का प्रयास सफल होता दिख रहा है अब बच्चे स्वयं ही ज्ञान प्राप्त करने हेतु इंटेंसिव केयर सेंटर में पहुंचने लगे हैं।

आज जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करने पहुंचे उनमें 15 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे जो अब शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा 11 बच्चे शिशु निकेतन से शिक्षा प्राप्त करने आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर पहुंचे।