लो साहब ! हो गया तैयार सरकार का ट्रिपल इंजन…..निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल सहित 100 पार्षदगणों ने ली पद की शपथ…

आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने दिलाई शपथ……
लो साहब हो गया अब तैयार सरकार का ट्रिपल इंजन ! पार्षद गणों के साथ आज से शहर की कमान नए महापौर सौरभ थपलियाल के हाथों में सौंप दी गई।
अब ये देखना है कि महापौर के दायित्वों का निर्वहन कर सौरभ थपलियाल देहरादून की आबो हवा व उसके स्वरूप को बेहतर बनाने के साथ शहर की आम जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतर पाएंगे।
ये तो अब उनकी कार्यशैली व आने वाला वक्त बताएगा…..
काश इस आयोजन की मॉनिटरिंग करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्थानीय पत्र पत्रिकाओं के संवाददाताओं को बुलाया होता तो इस आयोजन के घटनाक्रम को एक ऐतिहासिक रूप देते हुए उसमें अपनी भावनाओं का रंग जरूर भरते….
इस समाचार के साथ डीएम साहब को अवगत भी कराना जरूरी है कि इस तरह के बड़े आयोजनों में स्थानीय पत्रकारों की उपेक्षा ना करे बल्कि अपनी टीम की तरह सेवाएं लेते हुए उन्हें शहर के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करने का अवसर दें….
देहरादून। उत्तराखंड के सबसे बडे नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल सहित सभी 100 पार्षदगणों ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नगर निगम देहरादून के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक/आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने नव निर्वाचित मेयर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, मा0 विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक कैन्ट सविता कपूर, राजपुर खजानदास, रायपुर उमेश शर्मा काऊ, डोईवाला बृजभूषण गैरोला, पुरोला दुर्गेश्वर लाल, पूर्व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम श्रीमती नमामि बसंल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में जनता मौजूद थी।