बंदूक से निकली गोलियों के शोर में दब कर रह गए वादे और संकल्प….

राजनीति में बहस के मुद्दे तो बहुत देखे होंगे परंतु खानपुर में राजनीति की ऐसी तस्वीर ना तो कभी सुनीं ना देखी वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश राष्ट्र प्रेम के रस में डूबा था। ऐसे में खानपुर में बंदूकों से गोलियां बरसाई जा रही थी। पूरा माहौल किसी बॉलीवुड की एक्शन फिल्म की तरह बना हुआ था।
जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सत्ता में लाकर कहीं हम बहुत बड़ी भूल तो नहीं कर रहे है। आने वाले समय में नई पीढ़ी का भविष्य क्या होगा और समाज को आखिर हासिल क्या होगा इस पर विचार करना बेहद जरूरी हो गया है….
देहरादून । खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को आज 27 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। सीजीएम कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था। फायरिंग करने के बाद कुंवर प्रणव सिंह देहरादून फरार हो गए थे।
विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे। रात को ही पुलिस कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार ले आई थी। आज पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है। सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है।