बाल साहेब ठाकरे एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया याद….

…. महान प्रतिभा कहे जाने वाले महापुरुष बाल साहेब ठाकरे एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को आज उनके जन्म दिवस पर बधाई देना निकाय चुनाव की भेंट चढ़ गया। दिनचर्या निकाय चुनाव में ही उलझ कर रह गई। कई संस्थाएं व संगठन उनका स्मरण करना भले ही भूल गये हो लेकिन शिवसेना द्वारा हर बार उनके जन्म दिवस पर उन्हें सदैव स्मरण किया जाता रहा है।

देहरादून । शिवसेना उत्तराखंड द्वारा प्रदेश भर शिवसेना प्रमुख बाल साहेब ठाकरे एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की शिवम् गोयल ने कहा कि पूरा देश इन दोनों महान विभूतियों को नमन करता है एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है आज पूरे देश इन महान नेताओं के कदमों पर चलने की आवश्यकता है ताकि इस देश के बाहरी एवं आंतरिक दुश्मनों से देश को बचाया जा सके। इस अवसर पर रोहित बेंदी,वासु गौरव कुमार, रामावतार गुप्ता, अभिनव बेंदी, सुभाष गुप्ता, हर्षित कुमार, गोकुल परविन्दा, मनिंद्र सिंह, रोहित गुप्ता, पुलकित परविन्दा आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

You may have missed