प्रचार के दौरान सौरभ थपलियाल के व्यवहार की जनता हुई मुरीद

विधायक विनोद चमोली के साथ मिलकर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो…..
देहरादून। भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने जन संपर्क के दौरान अपने व्यवहार से लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। हालांकि भाजपा को लेकर कुछ विपक्षी दल व असंतोष कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह से सौरभ थपलियाल के लिए जीत की राह इतनी आसान दिखाई नहीं दे रही है, फिर भी युवाओं में उनको लेकर खासा उत्साह देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि सौरभ का भविष्य युवाओं के सपोर्ट से भाजपा को बेहतर मेयर दिला सकता है।
सौरभ थपलियाल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में रोड शो पर निकले। रोड शो की शुरुआत वार्ड न 82 दीपनगर से की गई। इस दौरान बीजेपी के धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली व पार्षद प्रत्याशी दिनेश सती भी साथ में मौजूद रहे। रोड शो में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी सौरभ ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें आश्वासन भी दिलाया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री सौरभ ने कहा कि देहरादून का हर वार्ड साफ और स्वच्छ रहे ये उनकी प्राथमिकता में है। जिस तरह से दून का स्वरूप बदल रहा है उनकी कोशिश होगी कि देहरादून शहर का पुराना स्वरूप बरकरार रहे।