टिहरी सांसद ने कमली भट्ट के चुनाव कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन ….

देहरादून।  वार्ड 48 की भाजपा प्रत्याशी कमली भट्ट के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपर राजीव नगर क्षेत्र की जनता से वोट मांगते हुए कमली भट्ट को पूर्ण रूप से जिताने को अपील की।

अपर राजीव नगर में खोले गए चुनाव कार्यालय के दौरान कमली भट्ट के समर्थन में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकताओं नारेबाजी के बीच चुनाव कार्यालय के उद्घाटन की विधिवत परम्परा पूर्ण की गई।

भाजपा की टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने रिबन काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया इस बीच उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कमली भट्ट को अपना पूर्ण बहुमत देने की अपील की।