सौरभ और पोखरियाल के लिए प्रतिस्पर्धा के बीच बना रोमांचित दौर ….

सौरभ को मैदान में उतारने से युवा कार्यकर्ताओं में जगा उत्साह

देहरादून । भाजपा ने प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून के मेयर पद पर सौरभ थपलियाल को मैदान में उतार कर राजनैतिक दांव खेला है और साथ ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए संदेश दर्शाने का कार्य किया है। इस प्रकार के राजनैतिक प्रयोग किए जाना व भाजपा द्वारा लिया गया ये ऐतिहासिक निर्णय आने वाले युवा कार्यकर्ताओं के लिए राजनैतिक भविष्य के मार्ग खोल देगा जिनका युवाओं को बेसब्री से था इंतजार।

 

अब ये देखना है कि भाजपा द्वारा मेयर पद के लिए खेला गया दाव  सौरभ थपलियाल पर कितना सटीक बैठता है ये नजारा देख पाना वास्तव में कितना रोचक होगा आने वाला वक्त बताएगा जबकि विपक्षी दल के कद्दवार नेता मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल व सौरभ थपलियाल के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी आसान नहीं है। दोनों ही अपने क्षेत्र में माहिर है। फिलहाल अभी कुछ भी कह पाना ठीक नहीं है ये फैसला तो अब जनता पे छोड़ दिया है…..।