डीएम ने स्वास्थ शिविर में रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश …
 
                देहरादून। ऋषिकेश अवस्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में लगे स्वास्थ्य शिविर का आज डीएम सविन बंसल ने अवलोकन किया और साथ शिविर में रक्तदान कर आम जनमानस को मानवता का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सर्विस तो जनमानस के लिए कार्य करती ही है किंतु जो सामाजिक संगठन और NGO इस कार्य में आगे आते हैं तो यह बहुत ही सफल साबित होते हैं तथा उनके साथ अन्य कम्युनिटी ग्रुप भी इस कार्य में मदद के लिए आगे आते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है। इस प्रकार के सेवा भाव से जहां जनमानस की सेवा होती है वही इस कार्य में लोग भी जुड़ते हैं।

 
                                             
                                             
                                             
                                        