डीएम द्वारा दिवंगत आंदोलंकारी कोठारी के पुत्र को मिले सम्मान पत्र का किया स्वागत

देहरादून।  जिलाधिकारी देहरादून द्वारा राज्य आन्दोलन मेँ योगदान देने वाले चिन्हित आंदोलनकारी रहें स्वo सूर्या प्रकाश कोठारी के पुत्र को सम्मान पत्र प्रदान किया।

गत 04-दिसम्बर को जिलाधिकारी एवं राज्य आंदोलनकारियों की बैठक मेँ आंदोलनकारी मंच द्वारा कोठारी परिवार की पीड़ा से अवगत कराया था कि वह चिन्हित हो चुके थे लेकिन कोई परिचय पत्र या सम्मान पत्र परिजनों के पास कोई निशानी नहीं हैं। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुये दोपहर 01-बजे आंदोलनकारी मंच के साथ स्वo सूर्या प्रकाश कोठारी के पुत्र दिनेश कोठारी को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत कर आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी सबीन बंसल ने मंच पदाधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण से सम्बंधित पत्र शासन को भी प्रेषित किये जा चुके है औऱ लगातार उनके हितों को ध्यान मेँ रखा जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर घण्टाघर स्तिथ पर्वतीय गाँधी की मूर्ति पर टूटीं सीढ़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये बताया कि इसमें माल्यार्पण करते हुये कई लोग चोटिल हो चुके हैं अतः इसकी सीढ़ि को किनारे से लगाई जाय जेसे अन्य सभी शहर की मूर्तियों पर लगाई गई हैं इससे पूरी मूर्ति ढकी हुई होती हैं।
केशव उनियाल ने कहा कि आगामी 24-दिसम्बर को स्व इन्द्रमणि बड़ोंनी जी के जन्मशताब्दी भी हैं। शासन या सरकार को राज्य आंदोलन के पुरोधा रहें पर्वतीय गाँधी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण की अपील की।
इसमें जिलाधिकारी सबीन बंसल मुख्य प्रशानिक अधिकारी राजेश कपिल एवं राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार केशव उनियाल , प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , दिनेश कोठारी मौजूद रहें।