अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कयर बोर्ड पवेलियन को गोल्ड मेडल से नवाजा
नई दिल्ली ( डॉ. बी. आर. चौहान) नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भारत का अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला वैश्विक मंच पर भारत की आर्थिक उन्नति व सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करता है। इस मेले में भारत के अतिरिक्त विश्व के कई देश भाग लेते हैं।
अभी हाल ही मे संपन्न हुए अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एम. एस. एम. ई. मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कयर बोर्ड के पवेलियन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिया गया है. इस पवेलियन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने किया था।
इस पवेलियन मे देश के विभिन्न भागों से आये 28 कयर उत्पादकों ने हिस्सा लिया था.इसमें कयर के अनेक आकर्षक उत्पादों का शानदार ढंग से प्रदर्शन किया गया था. यह सारे उत्पाद इको फ्रेंडली है। बोर्ड को अपने नयनाभिराम प्रदर्शन के लिए पिछले कई वर्षो से लगातार गोल्ड मेडल मिल रहा है.
इसका सारा श्रेय बोर्ड के सचिव जे. के. शुक्ल को जाता है. शुक्ल जी के अथक प्रयासों की वजह से ही कयर बोर्ड का नाम देश के सभी हिस्सों में चर्चा का विषय बना हुआ है।