ट्रक एक्सीडेंट में त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की मौत ! आंदोलनकारियों में शोक की लहर
देहरादून। ऋषिकेश में हुए ट्रक एक्सीडेंट में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद का पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया। उनकी मृत्यु पर पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि एक जुझारू व्यक्तिव औऱ चला गया हमारे बीच से। उन्होंने पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लियॆ जुझारू त्रिवेन्द्र पंवार संसद भवन मेँ घुसकर पेपर बम्ब (पर्चे) फेंकें थे औऱ पूरे उत्तराखण्ड भ्रमण कें दौरान गोष्ठियां करना धरना प्रदर्शन करना साथ ही रेल रोको व चक्काजाम एवं जेलों मेँ गये।
प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हाल ही मेँ तांडव रैली कें संयोजक होने कें कारण बहुत मेहनत की थी। गत दों सप्ताह पूर्व राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वह UCC कें विरोध मेँ 48-घण्टे की भूख हड़ताल मेँ बेठे थे। उसी दिन वह अगली तांडव रैली दिसम्बर की तैयारी पर चर्चा करने लगे औऱ संघठन को मजबूत करने को चिंतित लगे।
आज उनके अन्तिम संस्कार ऋषिकेश पूर्णानंद घाट पर श्रद्धांजलि देने सभी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी , समाजसेवी , भाजपा एवं कांग्रेस कें नेता व बाजार कें लोग रहें।
शोक व्यक्त करने वालों मेँ मुख्यतः उक्रांद कें पूर्व अध्यक्ष व मन्त्री दिवाकर भट्ट कैबिनेट मन्त्री प्रेमचन्द अग्रवाल , चकराता विधायक मुन्ना सिंह चौहान , पूर्व मन्त्री शूरवीर सिंह सजवाण , पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , अशोक वर्मा , रुकम सिंह पोखरियाल , करण सिंह पंवार , युद्धवीर सिंह चौहान , महेन्द्र रावत , गुलाब सिंह रावत , रमेश गौड़ , चन्दन सिंह पवार , जयेंद्र रमोला , चन्द्रकिरण राणा , राकेश मिंया , मोहन सिंह रावत , विरेन्द्र गुसांई , शेलेश गुलेरी , पूर्व राज्य मन्त्री भगत राम कोठारी , कांग्रेस नेता, राजपाल खरोला , विजय सारस्वत , संजय शास्त्री , शैर सिंह रावत गौरव खंडूड़ी , स्मार्ट पंवार , मनोज पंवार व राजेन्द्र बिष्ट व अनिल डोभाल रहें।