संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति ने बाल दिवस समारोह का किया आयोजन
देहरादून। संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति ने ग्राम सुन्दरवाला में आस पास के सभी सरकारी प्राइमरी व जुनियर हाई स्कूलों के बच्चों के लिए बाल दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र सिंह नेगी तथा संकल्प संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ठाकर रवि सिंह नेगी ऐडवोकेट ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। समारोह की अध्यक्षता सरोज चौहान ने की। समारोह में कई स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर चित्रकला, सामान्य ज्ञान, सुलेख व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वर्षा, आर्यन व नरस, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में हर्ष, सलोनी व हिमांशु, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ईशिका, प्रियंका व लवी तथा सुलेख में अंश, मानसी व लक्ष्मी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी उपस्थित बच्चों को भी प्रतिभागी पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर समाज सेवी श्री आशुतोष शर्मा तथा जुनियर हाई स्कूल सुन्दरवाला की प्रधानापिका श्रीमति कौशल्या राणा को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी मिनीषा तोमर तथा श्रीमति अनिता नेगी ने किया।
संकल्प के फाउंडर अध्यक्ष समाजसेवी एवं शिक्षाविद् रवि सिंह नेगी एडवोकेट ने कहा कि संकल्प द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने के अवसर प्रदान करना है तथा उन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में मिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।
संकल्प की महासचिव श्रीमति अनिता नेगी ने बताया कि इस अवसर पर यातायात पुलिस की और से एस आई ललित कुमार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया श्रीमती नेगी ने यह भी बताया कि शीघ्र ही संस्था इन बच्चों के लिए निःशुल्क ट्यूशन क्लासेज आरम्भ करने की भी योजना है।
अन्य लोगों के अलावा समारोह में मनोज कपूर, श्रीमति रीता कपूर, देवेन्द्र पुंडीर, महेश रौठान, अनूप चौहान, बुध सिंह रावत, प्रदीप नेगी, आशुतोष चौहान, अशोकवर्धन सिंह, आशीष रावत, सत्येंद्र रावत, कुमारी मीना, कुमारी लक्ष्मी, श्रीमती मंजू धीमान, कुमारी मंदाकिनी, कुमारी साक्षी, कुमारी मिनीषा, सुभाष पंवार, श्रीमति निशा, श्रीमति सविता, कुमारी आराध्या, कुमारी काव्या, सुधीर कुमार मित्तल, पूरण सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।