विनोद जुगलान ने गंगा ग्राम और सांसद आदर्श ग्राम में सम्मिलित ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की उपेक्षा का उठाया मुद्दा
ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में गंगा तट पर प्रस्तावित घाटों के निर्माण के लिए संयुक्त निरीक्षण दल ने भूमि का भौतिक निरीक्षण किया।निरीक्षण दल में जिला गंगा इससे पूर्व 30 अक्टूबर को जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने गंगा ग्राम और सांसद आदर्श ग्राम में सम्मिलित ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि नियमानुसार गंगा ग्राम में पूजा एवं मुक्ति धाम घाट की स्थापना की जानी चाहिए थी जो लम्बित पड़ी हुई है।मामले का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चन्द्र उनियाल ने अधिनस्थ अधिकारियों को मौका मुआयना कर भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए थे।निर्देशानुपालन में सिंचाई विभाग के उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी एवं अपर सहायक अभियंता संजीव सिंह चौहान ने समिति सदस्य विनोद जुगलान के साथ प्रस्तावित स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।संयुक्त दल ने ग्राम सभा अंतर्गत जल संरक्षण के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों का भी दौरा किया।सिंचाई विभाग के उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी ने कहा कि भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यविकास अधिकारी देहरादून को इस सप्ताहन्त तक प्रेषित कर दी जाएगी।समिति सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि बीस हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामीण क्षेत्र में मुक्ति धाम एवं पूजा घाट न होने से ग्रामीणों को कांवड़ यात्रा एवं चार धाम यात्रा के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यहाँ घाटों के निर्माण से ग्रामीणों की परेशानियां दूर होंगी साथ ही पूजा घाट के संचालन में स्थानीय युवाओं सहित महिलाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगें।परेशानियों का आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति मरता तो देहरादून जनपद की सीमा में है लेकिन अंतिम संस्कार के लिए टिहरी जनपद के पूर्णा नंद घाट लेजाना पड़ता है।