महिलाओं की सुरक्षा हेतु सीएनआई चौक पल्टन बाजार में स्थापित होगा पुलिस पिंग बूथ

जिलाधिकारी के निरीक्षण का दिखा असर, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीएनआई चौक पल्टन बाजार में पुलिस पिंक बूथ बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी अन्टाईड फंड से धनराशि जारी

देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल ने वरिष्ठ पुसिल अधीक्षक के साथ  बाईक से शहर भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सीएनआई चौक पल्टन बाजार जामा मस्जिद के निकट महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बूथ स्थापित किये जाने हेतु महिलाओं और व्यापारियों की मांग पर पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए गए थे। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पर धनराशि उपलब्ध कराने की मांग पर तत्काल जिलाधिकारी अन्टाईटड फंड से धनराशि रू0 1,36500 हजार रूपय पुलिस विभाग (पुलिस अधीक्षक नगर) को जारी कर दिए गए हैं।

You may have missed