बदलते नए युग की दस्तक दे रहा है वक्त ! इंडिया गठबंधन का दबदबा बरकरार..
सियासत में बदलते नए युग की दस्तक दे रहा है वक्त
गुजरे उन पलों को भुलाकर सम्भलने का मौका दे रहा है वक्त,
वक्त किसी का रुकता नही , बहती धारा है ये
सब कुछ बह जाएगा नियम इसका है बड़ा सख्त।
सियासत के चढ़ते इस रंग को उतारने का एक संकेत दे रहा है वक्त।
सत्ता में काबिज सियासत के नुमाइंदो ! अब ये समझना जरूरी है की अब भी वक्त है सम्भल जाओ नशा सियासत का ज्यादा दिन ढहरता नहीं।
नई दिल्ली (बी .आर चौहान) : लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष का विधानसभा उप- चुनाव मे स्पष्ट जलवा दिखा. गठबंधन ( विपक्ष) ने 10 विधानसभा उप- चुनाव में बाजी मारी, केंद्र में सतारुढ़ बीजेपी ने केवल दो सीटें जीती, वहीं बिहार में एक सीट पर निर्दलीय निर्वाचित हुए ।
देश के 7 राज्यों- बिहार, प. बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उतराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश- की 13 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को करारी मात दी है।
इससे स्पष्ट है कि 10 विधानसभा सीटें देकर उप चुनाव में जनता ने अपना जनादेश विपक्ष को दे दिया है. प. बंगाल में 4 सीटों पर उप- चुनाव हुए। चारों की चारों सीटों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अपना परचम लहराकर बीजेपी को बुरी तरह हराया।
उतराखंड मे 2 सीटों पर उप-चुनाव हुए. दोनों की दोनो सीटें कांग्रेस की झोल्ली मे गई. हालांकि वहाँ बीजेपी सता पर काबिज है. पंजाब की एक सीट जालंधर मे उप- चुनाव हुआ. यह सीट केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिली. बिहार में एक सीट खाली थी वहाँ पर एक निर्दलीय विजय हुए. बिहार में इन्होंने दो बड़ी पार्टियों राजद और जे डी यू के उम्मीदवारों को हराया. मध्य प्रदेश मे एक सीट पर बीजेपी और तमिलनाडु में एक सीट पर डी एम के ने बाजी मारी.
हिमाचल प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है लेकिन बीजेपी ने वहाँ चालबाजी करके सरकार को अस्थिर करना चाहा. हालांकि बीजेपी के पास उस समय केवल 25 विधायक थे , कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय थे. बीजेपी ने 6 कांग्रेसी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा दिलवाकर अपने पाले में कर लिया. हिमाचल की आम जनता को यह बात पसंद नही आई. हिमाचल मे पहले छल से कभी भी दल- बदल नही हुआ.उन्होंने 6 बागी कांग्रेसी विधायकों मे से 4 को हराया और निर्दलीय 3 विधायकों जो बीजेपी मे शामिल हो गये थे उनमें से दो को हराया, वहाँ केवल एक सीट बीजेपी को मिली.कुल मिलाकर अब विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक है। पहले भी कांग्रेस के 40 विधायक ही थे।