निराश्रित/बेसहारा गोंवश पशुओं हेतु मानकों के अनुरूप आश्रय स्थल व संस्थाओं का किया जाए चयन : डीएम

देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय गौ सदन की स्थापना एवं संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जों संस्थाएं मानक पूर्ण कर रही है तथा जिनका पिछला रिकार्ड ठीक है, ऐसी संस्थाओं को गौसदनों के संचालन की जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने निर्देशित कि जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोंवश पशुओं हेतु मानकों के अनुरूप आश्रय स्थल तथा संस्थाओं का चयन किया जाए जिससे आश्रय स्थल पर पशुओं के भरण पोषण व्यवस्था, संरक्षति गौंवश को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, पशु चिकित्साधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी डॉ आभास सहित नगर निगम एवं सम्बन्धित नगर पालिका परिषदों के अधिकारी उपस्थित रहे।