मोहिनी रोड़ अपर राजीव नगर के सौन्दर्यकरण की प्रक्रिया शुरु
14 लाख छियानवे हजार की लागत से होगा अपर राजीव नगर का सौन्दर्यकरण
देहरादून। लम्बे समय से अतिक्रमण का दंश झेल रहा मोहनी रोड अपर राजीव नगर क्षेत्र का स्वरूप अब बदलने जा रहा है। बस कुछ ही दिनों में अपर राजीव नगर क्षेत्र भी स्मार्ट सिटी के रूप में दिखने लगेगा।
रायपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा विकास योजनाओं के अंतर्गत 14 लाख 96 हजार रुपये की लागत से इसका सौन्दर्यकरण होने जा रहा है। जिसका आज विधिवत रूप से विधायक उमेश शर्मा व पार्षद कमली भट्ट सहित सैकड़ो कार्यकताओ व क्षेत्रीय लोगो की मौजूदगी में विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। लम्बे समय से मोहनी रोड़ अपर राजीव नगर क्षेत्र की जनता मांग करती आ रही थी जिसको लेकर अपर राजीव नगर की पार्षद कमली भट्ट व उनकी टीम ने काफी दिनों से सर्वे के दौरान इसकी रुपरेखा तैयार कर ली थी। थी। परन्तु बजट ना होने की वजह से सौन्दर्यकरण का मामला रक गया था। आज क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल के बाद इस कार्य को अंजाम दे दिया गया।
विधायक प्रतिनिधि व युवा नेता हंसराज चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सौन्दर्यकरण से वहां रह रहे लोगो को प्रदूषण से राहत मिलेगी परन्तु इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगो से अपेक्षा है कि वे इसे स्वच्छ ऱखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद वर्षा बडोनी व प्रकाश बडोनी ने वहाँ पहुंचकर कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।