सखी वोटर हेल्पलाइन सेंटर से महिला मतदाता मतदान सम्बन्धी जानकारी का उठाएं लाभ
देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप देहरादून सुश्री झरना कमठान (आई.ए. एस.) ने निकट आई0टी0डी0ए0 सभागार, सर्वे चौक, देहरादून में सखी वोटर हेल्पलाइन सेंटर( SAKHI VOTER HELPLINE CENTER ) का शुभारम्भ किया गया। सखी वोटर हेल्पलाइन से उक्त सुविधाएं प्रदान की जायेंगी जैसे- मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हीकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, मतदान प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी ले सकते हैं, निर्वाचन सम्बन्धी ऐप एवं वेबसाइट के सम्बंध में जानकारी ले सकते हैं। सखी वोटर हेल्पलाइन सेंटर के लिए एक मोबाइल नम्बर +91-8191038964 भी जारी किया गया है जिस पर जनपद के किसी भी स्थान से महिला मतदाता मतदान सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकती है। सखी वोटर हेल्पलाइन के शुभारम्भ के अवसर पर सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, जितेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना कर्मचारी ऋचा, पूजा, गीतांजलि व हिमांशु भी उपस्थित थे।