उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ चुनाव में सेमवाल अध्यक्ष व बिष्ट महासचिव निर्वाचित

देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की देहरादून इकाई के  जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव पद पर चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुए।

26 मतदाताओं द्वारा किये गये मतदान के अनुसार जिला अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए कैलाश सेमवाल ने अपने प्रतिद्वंदी नरेश रोहिला को हराकर सर्वाधिक मत (14) प्राप्त किये। नरेश रोहिला को मात्र 12 वोट से संतोष करना पड़ा। जिला महासचिव पद पर कृपाल सिंह बिष्ट को सर्वाधिक (20) मत पड़े जबकि जिलामहासचिव पद पर  विपिन कुमार को मात्र 6 वोट मिले। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने दोनो निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए जयमाला डालकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री सकलानी ने कहा कि प्रथम बार महासंघ द्वारा लोकतान्त्रिक तरिके से निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गयी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि निर्वाचित पदाधिकारी पत्रकार संगठन की गरिमा का पूर्ण ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि हर पद की अपनी गरिमा होती है निर्वाचित पदाधिकारी इस बात का ख्याल रखते हुए ईमानदारी व कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी घनश्याम जोशी व टीना वैश्य द्वारा प्रमाण पत्र सौंपे गये। सभी सदस्यों ने निर्वाचित दोनों पदाधिकारियों का जयमाला व पुष्प देकर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर महासंघ की वरिष्ठ पदाधिकारी बीना उपाध्याय,प्रदेश सचिव सुभाष कुमार,प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली,कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं,निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यू,राकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, जीतेन्द्र रोहिला,राजेंद्र सिंह सिरारी, राजीव शर्मा, वेद किशोर जुगरान,मयंक जुगरान,सुरेंद्र नाथ भट्ट,धन सिंह बिष्ट, अरुण औशमंड, हेमंत शर्मा, आदि सदस्य मौजूद थे।