आवासीय क्षेत्र में सांप देख कर मची अफरा तफरी….

देहरादून।अपर राजीव नगर के आवासीय क्षेत्र में एक साँप के बरसाती नाले में घुस आने से अफरा तफरी का माहौल बन   गया ।

वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर रहे  वन कर्मी ने किसी तरह सांप को पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

अपर राजीव नगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शाम को जब बच्चे सड़क पर क्रीड़ा कर रहे थे तभी अचानक सांप नाले में बच्चो को दिखाई दिया जिसको देखकर बच्चे डर गये और जोर -जोर से चिलाने लगे। इतने में वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। किसी तरह वन विभाग को फोन किया तभी वहां पहुंचकर मौके पर रेस्क्यू कर रहे वन कर्मी मदन डबराल ने सांप को पकड़ लिया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।