प्रत्याशियों के खर्च पर कसेगा शिकंजा ! चाय समोसा व भोजन का देना होगा हिसाब

दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मनमानी खर्च नहीं कर सकेंगे। उन्हें निर्वाचन आयोग को पाई-पाई का बिल और हिसाब देना होगा। आयोग ने प्रत्याशियों को वस्तुओं की मूल्य सूची की जारी की है। एक समोसा और एक चाय के 14 रुपये, पूड़ी-सब्जी के 60 रुपये, लंच पैकेट के 120 रुपये, वीआईपी लंच पैकेट के 200 रुपये, पानी की बोतल 20 रुपये, कोल्डड्रिंक 15 रुपये (200 एमएल), बेसन का लड्डू प्रति पीस 10 रुपये, कॉफी के 15 रुपये खर्च में जुड़ेंगे।

इसी तरह होटल में रूम बुक करने पर एसी डीलक्स सिंगल बेड का किराया 1650 रुपये होगा। डबल बेड का 2100 रुपये, बिना एसी डीलक्स रूम सिंगल बेड 900 रुपये, डबल बेड 1300 रुपये, सामान्य रूम सिंगल बेड 600 रुपये, डबल बेड सामान्य 800 रुपये खर्च में जुड़ेंगे।

 

17 खर्चों पर नजर रखेंगी आयोग की 36 टीमें

जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित कमेटी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में होने वाले खर्च का पूरा हिसाब रखेगी। प्रत्याशियों को जीएसटी बिल के साथ 17 अन्य खर्चों के हिसाब निर्वाचन विभाग को देना होगा। इसके लिए विधानसभा वार 36 टीमें भी बनाई गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अगुवाई में रेट निर्धारण किया गया है। समिति में मुख्य कोषाधिकारी, एआरटीओ, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, विद्युत विभाग के एक्सईएन, नगर पालिका ईओ, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी व मंडी सचिव शामिल हैं। मुख्य कोषाधिकारी विनोद बाबू प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब रखेंगे।

इनोवा से प्रचार में जुड़ेंगे 2700 रुपये

निर्वाचन आयोग ने वाहनों में प्रचार के लिए भी रेट तय किए हैं। जीप में प्रचार के 100, टेंपो में 850, टाटा सूमो में 1200 खर्च जुड़ेगा, जबकि इनोवा क्रिस्टा में 2700 रुपये स्कार्पियो में 1500, इंडिगो, स्विफ्ट व बोलेरो में 1200, टाटा सफारी में 1600, टवेरा के 1700 रुपये खर्च में जोड़े जाएंगे।

 

चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्याशियों के प्रचार के लिए रेट सूची जारी की गई है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों का खर्च इसी में जुड़ेगा। टीमें प्रत्याशियों के प्रचार पर सतर्क निगाह रखेंगी।