होम गार्ड्स की जिंदादिली ने बढ़ाया मान ….
देहरादून। मानवीय संवेदना के आधार पर अपने दायित्वों की पूर्ति करने वाले होम गार्ड्स की एक अनूठी पहल ने लोगों को किया प्रभावित। इस शख्स का अंदाज है जुदा -जुदा । इनकी जिंदादिली को देखते हुए आवासीय कालोनी के कुछ लोगों ने सम्मानित कर बढ़ाया इनका मान।
जोगेंद्र कुमार देहरादून में होम गार्ड के कांस्टेबल हैं, आजकल सचिवालय में तैनात हैं। पिछले लंबे समय शहर के चौराहों पर ट्रैफिक की ड्यूटी देते वक्त अपने अनोखे व मेहनती अंदाज़ में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहें हैं इनके महनती अंदाज की वजह से सोशल मीडिया में भी इन्हे खूब प्रशंसा मिली, साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी इन्हे सराहा है। आज दून के कुछ युवा समाजसेवियों ने ‘ पुलिस सम्मान कार्यक्रम ‘ के अंतर्गत जोगेंद्र कुमार को “पुष्पगुच्छ” व पुस्तक “खाकी में इंसान” देकर सम्मानित किया ।
जोगेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने ट्रैफिक की ड्यूटी को बहुत मिस कर रहे हैं और उन्हें ट्रैफिक की ड्यूटी करना बहुत पसंद है ।
“पुलिस सम्मान ग्रुप” के संचालक अमन कंडेरा (कटारिया), सदस्य राजू वर्मा, अनुज पुरोहित, अरविंद कुमार ने जोगेंद्र को बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया इनका मान।
सम्मान कार्यक्रम में सचिवालय सुरक्षा अधिकारी तेज सिंह व भगवान सिंह जी भी मौजूद रहे ।