राज्य आंदोलनकारी मंच ने लम्बित चिन्हीकरण निस्तारण की मांग को लेकर दिया धरना दिया
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत आज दीनदयाल पार्क में लम्बित चिन्हीकरण निस्तारण की मांग को लेकर धरना दिया गया।
बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने किया तथा अध्यक्षा सांस्कृतिक मोर्चा की सुलोचना भट्ट ने की। बैठक में जगमोहन सिंह नेगी व डीo एसo गुसाईं ने पुनः माननीय मुख्यमन्त्री व सरकार का विधानसभा से राज्य आंदोलनकारियों के अधिनियम की मंजूरी पर धन्यवाद देते हुये कहा कि सभी को विदित होगा कि माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश पर किसी भी जिलें में प्रशासन द्वारा चिन्हीकरण का कार्य नहीं किया। आंदोलनकारी मंच ने माननीय मुख्यमन्त्री से अपील है कि वह एक जिला प्रशासन को एक आदेश जारी कर शीघ्र पुराने मामलों का निस्तारण कर बुजुर्ग मातृशक्ति व वरिष्ठों को राहत देने का कार्य करें।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व भगवती प्रसाद सेमवाल के साथ ही भगवान सिंह पंवार ने कहा कि हमें मुख्यमन्त्री से पूरी उम्मीद है कि वह मातृशक्ति की पीड़ा को समझेंगे औऱ तत्काल आदेश जारी करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों से अपील की है कि 10-फरवरी को धरना में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएं।
जगमोहन सिंह नेगी , डी एस गुसांई , प्रदीप कुकरेती , प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी एवं दुर्गा ध्यानी, विक्रम भण्डारी , रुकम पोखरियाल , विनोद असवाल ,
केप्टन बलबीर सिंह नेगी , गम्भीर सिंह मेवाड़ , युद्धवीर सिंह चौहान , भगवान सिंह पंवार , मोहन सिंह रावत , देवेश्वर काला , भगवती सेमवाल , जुगल किशोर बहुगुणा , कृष्ण कुमार डोभाल , विजय बलूनी , बीर सिंह रावत , प्रमोद मंद्रवाल , सुशील चमोली , मनोज नौटियाल , सतेन्द्र नौगांई , शान्ति खत्री , पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , सुमन नैथानी , सत्या पोखरियाल , राधा तिवारी , अंजली पन्त , संगीता रावत , दुर्गा ध्यानी , कुसुम भट्ट , विमला बहुगुणा , तारा पाण्डे , शुभागा फर्स्वाण , द्रौपदी रावत , रतन अमोली , हरजिंदर सिंह , नरेन्द्र सिंह नेगी , साबी नेगी , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , देवेस्वरी गुसांई , प्रमोद कुमार उप्रेती , मयंक नैथानी , मनोरमा कोटनाला , अमर सिंह , चन्द्र किरण राणा , विमला रौतेला , दर्शनी चौधरी , हेमलता , राकेश बछेती , सुशील कुमार , मधु डोभाल , राजेश पान्थरी , क्ल्पेश्वरी नेगी , रौशनी देवी , राजवीर सिंह आदि रहें।