बाघ का मंडराया खतरा ! दहशत में डांडालखौड़ क्षेत्रवासी
देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ का खतरा मंडरा रहा है जिसको लेकर शिवगंगा एनक्लेव क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़
के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के मुमेंट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि 6 माह में लगातार कई महिला, पुरुष व नौनिहाल बाघ का निवाला बन चुके है। पहाड़ों में बाघ के हमलों की घटना आये दिन लगातार हो रही लेकिन सुरक्षात्मक तरिके से सरकार की अब तक कोई भी योजना धरातल पर कारगर साबित नहीं हो पाई है।
पहाड़ों के बाद मैदानी क्षेत्रों में इस प्रकार बाघों का सक्रिय होना इस बात की पुष्टि करते है कि जल जंगल जमीन के उजड़ने की प्रक्रिया जारी है। घने जंगल अब आवासीय क्षेत्र बनते जा रहे है जिसे रोक पाना अब सरकार के बस में नहीं हैे।