एमडीडीए , 46 बीघा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, एक अवैध निर्माण सील
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी, 46 बीघा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, एक अवैध निर्माण सील
देहरादून, आजखबर। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई निरंतर रूप से जारी है। आज प्राधिकरण टीमों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में लगभग 46 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी एवं सचिव मोहन सिंह बर्निया के निर्देशानुसार मानकों के विपरीत निर्माण व प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान को तेजी इस चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज टीम के द्वारा विकासनगर अंतर्गत यमुना पुल के नजदीक स्थित दुमट गांव में कुनाल अग्रवाल द्वारा 6 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा विकासनगर अन्तर्गत तेलपुरा रोड पर दुर्गा मंदिर के पीछे पवन लिंगवाल व सुनील लिंगवाल ने 22 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली थी जिसे भी ध्वस्त करा दिया गया। इसी तरह, विकासनगर में नवाबगढ़ में बड़ी नहर के पास मोहम्मद जॉन द्वारा 10 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। बाबूगढ़ विकासनगर में ही गुलाब एवं लाल सिंह द्वारा 5 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। वहीं केसरबाग बाबूगढ़ में सिब्बा नाम के व्यक्ति ने 3 बीघा में प्लॉटिंग कर ली थी जिसे भी ध्वस्त करा दिया गया। उक्त सभी प्रकरणों में एसडीएम महोदय द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य, युगांत रावत, सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट व पुलिस टीम शामिल रहे। इसके अलावा, विधोली रोड, कंडोली में अमन जुनेजा द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया था। संयुक्त सचिव कुसुम चैहान के आदेशानुसार उक्त को सील कर दिया गया। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.