स्वास्थ मंत्री ने कहा एएसजी आई हॉस्पिटल्स राज्य में स्थापित करेगा बेहतर मुकाम
भारत की सबसे बड़ी सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल श्रृंखला एएसजी आई हॉस्पिटल्स का शुभारंभ
देहरादून। भारत की सबसे बड़ी सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल श्रृंखला एएसजी आई हॉस्पिटल्स का शुभारंभ देहरादून में हुआ। जिसका जिसका उद्घघाटन सूबे के स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने रीबन काटकर किया। उद्घघाटन अवसर पर बोलते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य मे लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवा मुहैय्या कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख 270 हजार लोग निशुल्क इलाज करा चुके है जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा राज्य में अब 11 मेडिकल कॉलेज हो गये है जिनमे काम करने वाले डाक्टर से लेकर तकनीकी कर्मचारी सभी को रोजगार मिला है और आगे भी रिक्त पदो पर नितुक्तियाँ कराई जानी है जिनपर मंथन चल रहा है।
इस मौके पर कृषि मंत्री व मसूरी विद्यायक गणेश जोशी कहा कि ए एस जी नेत्र हॉस्पिटल अत्यंत सुविधापूर्ण नेत्र से जुड़ी ऐसे कई ट्रीटमेंट का लाभ मिलेगा जिनके लिए हमे दूसरे राज्य में या विदेशों की और रुख करना पड़ता था। मरीजों को अब यहां नई तकनीकी के साथ बेहतर स्वास्थ लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यायक विनोद चमोली ने कहा कि राज्य के दुरस्त क्षेत्रो में आँखों के लिए नई तकनीकी का लाभ मिलगा इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरिके से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा व शहर के कई चिकित्सक मौजूद थे।