वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्थवाल की सड़क दुर्घटना में मौत

0

जीत बर्थवाल की मौत से राज्य को अपूरणीय क्षति

देहरादून। राज्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जीतपाल बर्थवाल के बारे में किसी ने सोचा भी ना होगा कि जो शख्स राज्य निर्माण के लिए सड़कों पर संघर्ष करता रहा वो इस तरह सडक़ दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।
चेहरे पर मुस्कान लिए हरदिल अजीज श्री बर्थवाल जी उन आंदोलन कारी युवा साथियो के लिए प्रेणा स्रोत हमेशा बने रहेंगे जो राज्य के विकास के लिए संघर्ष कर रहे है।
आज दिनांक 14-जनवरी क़ो वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के गढ़वाल मण्डल प्रभारी जीतपाल बर्त्वाल क़ी देर रात ISBT के पास दुर्घटना होने के कारण देहान्त हो गया है।
उनके निधन क़ी सूचना से सभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ो गहरा धक्का लगा। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित क़ी।
उत्तराखण्ड आन्दोलन मे़ जीतपाल जी दिल्ली रैली के दौरान मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ घायल हुए थे एवं वह मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ CBI के प्रमुख गवाह भी रहे है। वह अभी चार वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों क़ो छोड़ गये।
जीतपाल जी अंतिम दिनो तक राज्य हितों से लेकर राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो क़ो लेकर व प्रत्येक कार्यक्रम मे़ हमेशा सक्रिय रहते थे। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनकी आत्मा क़ी शाँति क़ी प्रार्थना क़ी।
आज पोस्टमार्टम के पश्चात दोपहर 04-बजे लक्खीबाग घाट पर उनका अंतिम संस्कार
किया गया।
श्रद्धांजली देने वालो मे़ मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , चन्द्र किरण राणा ,पूरण सिंह लिंग्वाल , कमल गुंसाई , सुमन भण्डारी , सतेन्द्र नोगाई , मनमोहन नेगी , बीर सिंह रावत , पुष्कर बहुगुणा , चन्द्र मोहन सिंह नेगी , विनोद असवाल , सुमित थापा (बंटी) , राजेश पाँथरी , विरेन्द्र गुंसाई , गणेश डंगवाल , सुरेश कुमार , प्रभात डड्रियाल , सुनील बडोनी , यशवंत रावत , ध्यानपाल सिंह अजय डबराल , बलबीर नेगी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed