क्रिसमस के आते ही बदल जायेगा मौसम का नजारा
देहरादून । उत्तराखंड में क्रिसमस के आसपास एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौमस विभाग की माने तो क्रिसमस से ठीक पहले 23 दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय होने के पूरे आसार नजर आ रहे है।पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जहां नीचले इलाके में हल्की बारिश के आसार बने हुए है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
देहरादून मौमस विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के अलावा कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। प्रदेश के 3000 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।