25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन को अंजाम देंगे महाराज

1

विकासनगर (देहरादून)। आदर्श क्लब ग्राम पसोली में 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।

विकासनगर, ग्राम पसौली,‌ लांघा स्थित मिनी स्टेडियम में आदर्श क्लब द्वारा 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में मंगलवार को प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

1 thought on “25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन को अंजाम देंगे महाराज

  1. Canola meal which is left over from the seeds after the oil has been extracted has been shown to reduce the tumor incidence and volume of both melanoma and colon cancer in mice lasix for congestive heart failure Overexpression of the platelet 12 LOX in PC 3 prostate cancer cells results in 12 S HETE production which leads to the activation of transcription factors such as NF ОєB resulting in increased MMP9 expression and in hypoxia inducible factor 1alpha HIF 1alpha mediated in VEGF expression 71, 72, 117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *