गुमनाम जिन्दगी बसर कर रहे आंदोंकारियों को सम्मान देने की अनूठी पहल का स्वागत …..

0

छलक पड़े आसूं जिनकी आँखों से

चेहरा अपनों का देखकर।

उम्मीद भूला बैठे थे मुस्कराने की।

जिन्दगी हो गयी गुमनाम

वक्त के सितम झेल कर।।

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना से पूर्व राज्य आंदोलन मेँ नेतृत्वकारी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अपने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों के घर जाकर उनको सम्मानित किया।

आंदोलनकरी संगठनों ने सयुंक्त रूप से उक्त निर्णय लेते हुए एक ऐतिहासिक पहल को जन्म दिया है जिसकी सरहाना की जानी चाहिए। आंदोलन से जुड़ी वो शख्सियते जिन्होने राज्य निर्माण में अपना अहम योगदान दिया था आज कई आंदोलन के साथी गुमनाम जिन्दगी बसर कर रहे है, जो घरों से बीमार या कमजोरी के चलते इधर उधर कहीं प्रतिभाग नहीं कर पाते है। ऐसे लोगों के भीतर जिन्दगी की आस फिर से जगाने के लिए उन्हे सम्मान के रूप में समाज व दुनिया के सामने फिर से लाने का प्रयास किया जाना नई पीढ़ी के लिए शिक्षाप्रद उदाहरण है।
इसी क्रम में सर्वप्रथम पूर्व छात्र नेता एवं तीन बार के पूर्व पार्षद संदीप पटवाल के आवास पर माल्यार्पण के साथ शाल ओढ़ाकर गौरव सेनानी सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी । उन्होंने भावुक होकर मंच के साथियों का आभार प्रकट किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये वयोवृद्ध आंदोलनकारी ऑनररी केप्टन मदन सिंह गुसाईं व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ऑनररी केप्टन मोहन सिंह रावत को शाल ओढ़ाकर माला पहनाई और राज्य गौरव सेनानी का प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये गांधीवादी नेता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बब्बर गुरुंग के आवास पहुंचे परन्तु किसी अपरिहार्य कारणों से वह नहीं मिल पाएं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला ध्यानी के आवास पर जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर गौरव सेनानी सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जिससे वह भावुक हुई और इस मुहिम को चलाने के लियॆ बधाई दी। पूर्व सेनिकों के साथ ही पछवादून कीं जिम्मेदारी निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मंशाराम मलियाल को माला पहनाई और शाल ओढ़ाकर गौरव सेनानी सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस सम्मान को पाकर भावुक होकर उनकी आंखों से आंसू निकल आयें कि राज्य आंदोलनकारी मंच पुराने लोगो को याद कर बड़ा कार्य कर रहें है।
इस मुहिम मेँ प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी , सरंक्षक केशव उनियाल , प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , राकेश बछेती , सुबोध सेमवाल , सुशील कुमार , सुनील बहुगुणा विशेष रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *