पर्चे बांटकर आम जनमानस को सशक्त भू-कानून के प्रति किया जागरूक
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के आह्वान पर आज गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर सशक्त भू-कानून और मूल निवास लागू कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की और आमजन मानस को पर्चे बांटकर इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आमजन को अपील बांटने के बाद गांधी पार्क से राजपुर रोड़ राजकीय शिक्षक संघ के मार्च में प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन के साथ उनकी मांगों का समर्थन किया और वंहा भी प्रदेश से आये शिक्षकों को अपील बांटी जिस पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौहान व शिक्षकों द्वारा सभी राज्य आंदोलनकारियों के समर्थन का धन्यवाद करते हुये इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुये आवश्यक बताया और साथ लड़ने का वादा किया।
सुबह नारेबाजी करते हुये उत्तराखण्ड सरकार मूल निवास सशक्त भू कानून लागू करों लागू करों ….
नहीं किसी से भीख मांगते हम हमारा हक मांगते ……
जय उत्तराखण्ड जेसे नारों को लगाते हुये राधा तिवारी व सुशीला अमोली के साथ ही मधु थपलियाल सभी महिलाओं के साथ पूरे गांधी पार्क के एक एक व्यक्ति को सशक्त भू कानून एवं मूल निवास की अपील बांटी और मुहिम को मजबूती देने की बात की।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं टिहरी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नौटियाल (मोनू) ने मुख्य द्वार पर अपनी बात रखते हुये सरकार से सवाल किया कि आखिर क्या कारण है जो 2018 में त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा जो गलत भू कानून में बदलाव किया गया उसे रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है इससे हमारी बची हुई भूमि भी लूटती जा रही है साथ ही हमारे प्रदेश के लोगो को पुनः मूल निवास तत्काल जारी करने का कार्यादेश जारी करें।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व युद्धवीर सिंह चौहान व महासचिव रामलाल खंडूड़ी के साथ विनोद असवाल ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह प्रदेश में जल्द सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू करें और इतिहास में अपना नाम दर्ज करें जो अन्य सरकारें नहीं कर पाई वह हिम्मत करें और शहीदों के सपनों की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करें।
बीर सिंह रावत व सतेन्द्र नौगांई व रायवाला से आये लोक बहादुर थापा ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच अब पुनः ब्लॉक स्तर पर सभी को लामबंद कर आंदोलन को वृहद् स्वरूप में आगे बढ़ाएंगे।
आज प्रदर्शन व अपील बांटेने वालों में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , युद्धवीर सिंह चौहान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , देवेन्द्र नौटियाल (मोनू) , विक्रम सिंह कठेत , सुशील विरमानी , बीर सिंह , सतेन्द्र नौगांई , विनोद असवाल , चन्द्र किरण राणा , प्रमोद पन्त , ध्यानपाल बिष्ट , प्रभात डण्डरियाल , राजपाल मिंया , सुनील जुयाल , नागेन्द्र जुयाल , मोहन खत्री , राजेश पान्थरी , कॉमरेड जगदीश डंगवाल , भूमा रावत , शकुन्तला रावत ,रेवती बिष्ट , राधा तिवारी , मुकेश रावत , मधु थपलियाल , सुशीला अमोली , साबी नेगी आदि रहें।