देहरादून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के होंगे तीन मुकाबले

0

देहरादून। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने आगामी सीजन भारत के पांच शहरों में मैच खेले जाने की घोषणा की है। इस सीजन के मैच देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापत्तनम और सूरत में होंगे । लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फ्रेंचाइजी आयोजन के दूसरे सीजन में 19 मैच होंगे और 18 नवंबर से शुरू कर 9 दिसंबर, 2023 तक होने वाले मैचों की पूरी तैयारी हो गई है।

देहरादून के खूबसूरत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मैच होंगे। यह स्टेडियम पहाड़ियों और जलधाराओं के बीच स्थित है और इसमें 25,000 दर्शक बैठ सकते हैं। 2018 में इस स्टेडियम को भारतीय दौरे पर अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए दूसरा घरेलू मैदान चुना गया था। यहां पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 3 जून 2018 को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आयोजित किया गया था। यह स्टेडियम उत्तराखंड क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है।
देहरादून के अलावा लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच 4 अन्य शहरों में होंगे जिनमें रांची जेएससीए स्टेडियम में पहले पांच; जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में चार मैच और विशाखपत्तनम में लीग के तीन मैच होंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के अंतिम दौर के मैच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित किएं जाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का मकसद चुने गए शहरों के क्रिकेट प्रेमियों को अभूतपूर्व अनुभव देना है। इन मैचों में 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मैदान में उतरने वाले हैं। पिछले सीजन के 15 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों में खेले गए। इस सीजन पांच शहरों में कुल 19 मैच होंगे। एलएलसी सीजन 2 हर तरह से बड़ा और बेहतर आयोजन होने का वादा करता है।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने कहा, ‘‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट का रोमांच शांत और सुंदर शहर देहरादून पहंुचने वाला है। यह शहर के लोगों के लिए अनोखा अनुभव होगा। सभी विश्वस्तरीय क्रिकेट का आनंद लेंगे। दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर स्टेडियम के साथ-साथ उन शहरों में भी काफी उत्साह देखा गया जहां पिछले साल भारत में मैच खेले गए थे। इतिहास में पहली बार जोधपुर जैसे शहर में 80 से अधिक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। लगभग सभी मैचों की सीटें भरी थीं। आशा है इन शहरों के दर्शक इसी तरह हमें अपना प्यार देंगे।’’
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, “लेजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन दिन-ब-दिन बड़ा हो रहा है। खिलाड़यों की तादाद बढ़ने के साथ हमें यह उत्साह बनाए रखना है और नए शहरों के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट का बेहतरीन मुकाबला देखने का मौका देना है। मैं यही कहूंगा कि इस सीजन लेजेंड्स धमाल मचाने वाले हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed