कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार शर्मा के जज्बे को सलाम

0

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील शर्मा द्वारा जम्मू में विशाल वाकथोंन का आयोजन

दिल्ली। विश्व हृदय दिवस के मौके पर जम्मू में जी एम सी एच- सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार शर्मा ने हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक किया ।

डॉ शर्मा का मानना है कि यदि हम अपना आहार ठीक रखे, तंबाकू, शराब और नशीले पदार्थो का सेवन न करे ,शरीर की अच्छी देखभाल और जीवन शैली में बदलाव लायें तो हृदय घात और स्ट्रोक से लगभग 80 प्रतिशत तक बचा जा सकता है।

डॉ शर्मा द्वारा आयोजित वॉकथांन के दौरान एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की स्वस्थ हृदय स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र के लिए हर व्यक्ति के लिये आवश्यक है कि वह अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे। हमारा खान पान, शारीरिक गतिविधियां, योग व व्यायाम भी स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न अंग है ।
ज्ञात हो कि डॉ सुशील कुमार शर्मा अपने विषय के माहिर डॉक्टर माने जाते है। इनकी मेडिकल की शिक्षा देश के प्रसिद्ध आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली व पी. जी. आई, चंडीगढ़ से हुई है। इन्होंने भारत के सिवा कई अन्य देशों में भी अपने व्याख्याजोदिये है और इनके हृदय रोग पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जरनलो मे कई लेख प्रकाशित हो चुके है।

डॉ. शर्मा जम्मू- कश्मीर, पंजाब व दिल्ली में भी समय समय पर बिना किसी सरकारी सहायता के अपनी जेब से पैसा खर्च करके मेडिकल कैंप आयोजित करते रहते हैं। जम्मू में तो महीने के सभी रविवारों को मेडिकल केम्प लगाये जाते है।

यह बिडंबना ही है कि इतने बड़े हृदय रोग विशेषज्ञ का न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार कोई ध्यान रख रही हैं। डॉ शर्मा को मेडिकल केम्प लगाने के लिए सरकार को इनकी सामाजिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हे नगद राशि, मेडिकल उपकरण और मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध करानी चाहिए।
आजकल न डॉक्टर के पास कोई समय है न ही किसी मेडिकल विशेषज्ञ के पास समय है। ऐसे समय में डॉक्टर सुशील शर्मा की निस्वार्थ सेवा भाव को मध्य नज़र रखते हुए इन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जाना चाहिए।

इस वाकथोंन के अवसर पर न्यायमूर्ति संजीव कुमार, सांसद जुगल किशोर शर्मा, ऐम्स जम्मू के निदेशक डॉ शक्ति गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह, डी आई जी शक्ति पाठक, डी आई जी एन आई ए राजीव पांडे, डॉ राजिंदर सिंह, एडवोकेट डी एस चौहान और जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने भी भाग लिया.
वॉकथान मे जम्मू संस्कृति स्कूल, वज़ीर जानकी नाथ मेमोरियल, लॉरेंस पब्लिक स्कूल, महा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर स्कूल के छात्रों और समाज के सभी वर्गो के लोगो ने भाग लिया. बीएसएफ के वीर जवानों ने इस अवसर पर भाग लेकर चार चाँद ही लगा दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed