कई गांव भू धसाव की चपेट में ! मुश्किल हालतों मे गुजर रहे है पल
जिधर भी देखो बारिश के साये में सूनी सड़के बन
गयी है अब तो झील।
बेबस लाचार व डर के साये मे कितना मायूस है ये दिल।
उजड़ गये कितने आशियाने, पल भर मे खाक हुई खुशियों की महफ़िल।
आज उत्तराखण्ड मे रह रहा हर व्यक्ति किस कधर बेबस व लाचार् है। भारी बरखा के इस कहर ने ढाया है वो सितम की लोगों को अपने घर छोड़कर रिश्तेदारो के यहां लेनी पड़ी शरण….
उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते प्रदेश भर भूस्खलन सहित अन्य आपदाएं डेरा डाले हुए है। इसी कड़ी में यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत डांडामंडल क्षेत्र के देवराना, भूम्यासारी और कसाण गांव भू धसाव की चपेट में हैं। इन गांवों में मोटर मार्ग और गांव का पैदल रास्ते टूट गए हैं। ग्रामीणों के घरों और खेतों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण है। जान माल का नुकसान से बचाव के लिए ग्रामीण अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर निकल गए हैं।