22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी जाएगी कृमि नियंत्रण की दवा

0

चमोली । जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त पाल्यो व जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने समीप के आंगनबाड़ी केंद्रो, स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल सेवन अवश्य कराएं।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने बताया कि जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा । जिसके अंतर्गत जनपद चमोली के 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों ,शासकीय, निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान,प्राप्त स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलायी जाएगी। तथा छूटे हुए बच्चों को 29 अगस्त 2023 को दवा खिलायी जाएगी। इसके तहत जिले में कुल 1354 सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों,196 निजी प्राइवेट स्कूलों, 5 केंद्रीय विद्यालयों तथा 1078 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 1 से 19 वर्ष के कुल 1लाख,3हजार,650 बच्चों को शामिल किया जाएगा।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निजी विद्यालय के शिक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *