रुद्रांश योगशाला में आजादी के अमृत उत्सव का शानदार आगाज…
प्रतिभाशाली सानवी को मिला सर्वोच्च सम्मान
देहरादून। देश में 15 अगस्त की 77 वीं जयंती का आजादी के अमृत उत्सव के रूप मे आगाज करते हुए रुद्रांश योगशाला में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे स्कूली प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया।
आजादी का 77 वें दिवस के जश्न की शुरुआत सुबह योगशाला के छात्रों द्वारा तिरंगा लहराते हुए रैली निकाल कर पारम्परिक रीतिरिवाज के साथ
आजादी का अमृत उत्सव मनाया गया।
इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बी.सी.ए पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा सानवी को बौराड़ी स्टेडियम टिहरी गढ़वाल मे 48 किग्रा भार वर्ग मे रजत पदक प्राप्त करने पर कार्यक्रम मे नगर निगम पशुचिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीएस तिवारी व नगर निगम के विधुत प्रभारी रंजीत राणा द्वारा प्रतिक चिन्ह व 5100 रुपए का पुरुस्कार देकर सानवी को सम्मानित किया।
इस मौके पर रुद्रांश योगशाला के निदेशक सुशील भट्ट ने सभी युवाओं का आजादी के अमृत उत्सव पर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संदेश प्रसारित कर उनका मार्गदर्शन किया।