अपने चहेते स्टार को देखकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल हुआ गुलजार……

0

देहरादून। जिन स्टारों को देखकर उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हुए क्रिकेट की दुनिया में उनके जैसा बनने की चाह लिए सैकड़ो युवा अपने सपने संजोने में लगे है। ऐसे में उनके खेल को देखने व उनको सम्मानित करने जैसी कल्पना अगर साकार हो जाती है तो उन खिलाड़ियों के लिए ये नजारा किसी चमत्कार से कम नही हो सकता।

आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने आये मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिन्हें करीब से देखकर क्रिकेट प्रेमियों में एक होड़ सी मच गई। अपने चहेते स्टार को देखकर क्रिकेट खिलाड़ियों में जोश भर गया खेल और रोमांचित हो गया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को खिताबी मुकाबला टीम रेड और टीम ब्ल्यू के बीच खेला गया। जिसमें टीम रेड ने टीम ब्ल्यू को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर व स्व. अमर सिंह मेंघवाल के परिजनों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत व लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में साहसिक खेलों के बढ़ते ग्राफ से रूबरू कराया। इस दौरान सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, पूर्व सचिव पीसी वर्मा, सीइओ मोहित डोभाल, हैड क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे, सुनील चौहान, दीपक मेहरा, धीरज भंडारी, धीरज खरे समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *