डिग्री कॉलेजो को न्याय दिलाने की मुहिम लाई रंग : जुगरान हुए सम्मानित

0

देहरादून । लंबे समय से एच.एन.बी. यूनिवर्सिटी की लड़ाई पर जीत हासिल कर गरीब छात्रों के भविष्य को बचाने वाले उन प्रतिभाओं के योगदान का स्मरण करते हुए  आज उन प्रतिभाओ को पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद , बीo एसo द्वारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व राज्य मन्त्री रवीन्द्र जुगरान को सम्मानित किया गया। बी के प्रसाद द्वारा संचालन किया गया जबकि सभी अतिथियों को अर्जुन यादव व गौरव खंडूड़ी द्वारा गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट किये।
परिषद के अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी ने सभा समारोह में अवगत कराया कि सरकार ने जिस प्रकार षडयंत्र के तहत कई महाविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविधालय से हटाकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जाने का फरमान जारी किया परन्तु हमारे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन्द्र जुगरान द्वारा छात्रों के हितों को लेकर सरकार शासन से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया और परिणाम सभी के सामने है कि अब सभी महाविद्यालय पूर्व की भांति हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रहेंगे।
कर्मचारी परिषद के विनय कुमार
व पूर्व यशवीर सिंह ने कहा कि हमें जुगरान जी को विधनसभा पहुचाना चाहिऐ ताकि उत्तराखण्ड के समूचे विकास को लेकर उस दिशा में कार्य कर सके।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व डी बी एस महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वीरेन्द्र रावत (बीरी) ने कहा कि रवीन्द्र जुगरान ने छात्र जीवन से लेकर राज्य आन्दोलन तक हमेशा हमें उनके नेतृत्व में चलने का मौका मिला।
आज भी हमारे बड़े भाई अपनी जिम्मेदारी को बड़ी शिद्दत से लड़ रहे है।
आज सम्मान समारोह में मुख्यरूप से रवीन्द्र जुगरान, बीo केo प्रसाद , जगमोहन सिंह नेगी, वीरेन्द्र रावत, अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी, विनय कुमार, बीo एसo पंवार ,संरक्षक राजन जी यशवीर सिंह, सर्वेश कुमार , राम सिंह , कोषाध्यक्ष जगदीश , बीo केo शुक्ला आशीष बिष्ट , प्रदीप कुकरेती, विनय कुखशाल, विकास कुमार, योगेश कुमार, चेतन शर्मा के साथ ही स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed