राजभाषा के प्रसार हेतु आयोजित हिन्‍दी पखवाडे का समापन

2

कदेहरादून। राज्‍य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, द्वारा हिन्‍दी पखवाडे का आयोजन किया गया जिसका समापन मुख्यअतिथि एवं राज्य उप निदेशक प्रभारी राम नारायण द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अध्‍यक्ष द्वारा महात्‍मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्‍जवलित एवं पूष्‍प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्‍भ किया।
हिन्‍दी पखवाडे के दौरान राजभाषा प्रसार हेतु अनेक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी जैसे- निबन्‍ध प्रतियोगिता, पत्र एवं टिप्‍पणी आलेखन प्रतियागिता तथा टंकण (यूनिकोड में) प्रतियोगिता प्रशासनिक एवं तकनीकी कार्मिकों हेतु अलग-अलग आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मनित भी किया गया।
उप निदेशक एवं प्रभारी राम नारायण, ने अपने सम्‍बोधन में सभी प्रतिभागियों को धन्‍यवाद दिया एवं यह भी संदेश दिया कि राजभाषा सवांद की सरल भाषा है, इसे हमे अपनाना चाहिए। श्री बी एस कण्‍डारी, सहायक निदेशक-प्रथम अवगत कराया कि राजभाषा भारत की आजादी से निरंतर प्रगति कर रही है। कार्यक्रम का संचालन बिजेन्‍द्र कुमार, आशुलिकपक-डी (हिन्‍दी द्वारा किया गया।

2 thoughts on “राजभाषा के प्रसार हेतु आयोजित हिन्‍दी पखवाडे का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *