भाजपा सरकार राज्य आन्दोलनकारियो की पक्षधर नही : आंदोलनकारी मंच

119

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य आंदोलनकारियों की पक्षधर नही है। चार साल से मांग कर रहे आंदोलनकारियों की उम्मीदो पर आखिर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में जिस प्रकार से नेता प्रतिपक्ष द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों के परिपेक्ष में जो सवाल किये गये थे भाजपा सरकार के संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत द्वारा सारी झूठी जानकारी दी गई क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा अभी तक एक पंक्ति का कार्य भी राज्य आन्दोलनकारियों के लिए नही किया गया।
शासन द्वारा पुरानी सरकार के द्वारा किये गऐ आकड़ों को मन्त्री को पेश किये और वही झूठे आकड़े बताकर सदन के साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों को एवं गुमराह किया साथ ही पूरे प्रदेश क़ी जनता के सामने भी गुमराह कर शहीदों का भी अपमान करने का कार्य किया।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि मन्त्री द्वारा अध्यादेश को भी राजभवन भेजने क़ी बात कही जबकि अध्यादेश सरकार के हस्ताक्षर से ही लागू हो जाता है।
लेकिन अधूरी व झूठी जानकारी सदन में जवाब दिया। साथ ही 10% एक्ट कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 2015 से राजभवन में कैद पड़ा है। साथ चिन्हीकरण पर तीन बार तिथि बढ़ाने क़ी बात कही जो बिल्कुल झूठी है क्योंकि 2014 काग्रेस सरकार के समय बढ़ी थी अभी तक भाजपा सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों के लिए कोई कार्य नही किया।
भाजपा सरकार ने तीन बार अलग अलग मंत्रियों ने झूठे आश्वासन दिये साथ ही दो अलग अलग मुख्यमंत्रीयों से वार्ता क़ी गई और आश्वासन दिया परन्तु परिणाम शून्य निकला।
भाजपा क़ी अपनी कथनी और करनी में अन्तर दिखा दिया।

119 thoughts on “भाजपा सरकार राज्य आन्दोलनकारियो की पक्षधर नही : आंदोलनकारी मंच

  1. ¡Saludos, seguidores del desafío !
    Mejores casinos online extranjeros con recargas fГЎciles – п»їhttps://casinoextranjerosdeespana.es/ casino online extranjero
    ¡Que experimentes maravillosas movidas impresionantes !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *