महाराज ने मानसून से पूर्व प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बनाई रणनीति

135

सिंचाई मंत्री ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय सर्वेक्षण

हरिद्वार। प्रदेश में कोरोना काल से जूझ रहै लोगो को मानसून की दस्तक से जहाँ राहत मिलने की उम्मीद है वही आपदा जैसे हालत को सोचकर लोगो में डर का माहौल भी बना हुआ है। राज्य की जनता के कयासों पर विराम लगाते हुए सूबे के सिंचाई, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपना होमवर्क करते हुए जनपद के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय सर्वेक्षण करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा हेतु किये गये गए कार्यों का निरीक्षण किया ताकि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो को आपदा से राहत मिल सके।
इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को हरिद्वार जनपद के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम कांगडी, ग्राम बिशनपुर-कुंडी तटबंध, ग्राम भोगपुर-बालावाली तटबंध एवं बालावाली खानपुर तटबंध का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ-साथ बालावाली-खानपुर तटबंध का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

सिंचाई मंत्री श्री महाराज ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हम पूरी तरीके से सजग हैं। पूरे उत्तराखंड के अंदर जगह-जगह मॉनिटरिंग कमेटी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि भोगपुर से बालावाली तटबंध की सुरक्षा हेतु नाबार्ड मद के अंतर्गत 02 संख्या स्परों के निर्माण की योजना जिसकी लागत 231. 38 लाख, बालावाली से खानपुर तटबंध में नाबार्ड मद से 568.06 लाख की बाढ़ सुरक्षा योजना गतिमान है। इसके तहत 100 मीटर लंबाई के 4 स्पर तथा तटबंध की स्ट्रेन्थिनिंग आदि का कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण किया जा चुका है। जबकि शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा।

सतपाल महाराज ने बताया कि बालावाली से खानपुर तटबंध के पुनर्निर्माण की एक वृहद योजना जिसकी लागत 11512.18 लाख है, स्वीकृति हेतु जी.एफ.सी.सी. पटना को प्रेषित की गई है, जिसकी स्वीकृति हेतु कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व निर्मित बन्धों की तात्कालिक सुरक्षा हेतु वायरक्रेट स्पर एवं चैनेलाईजेशन हेतु भोगपुर से बालावाली तटबंध की सुरक्षा के लिए 01 संख्या, बालावाली से खानपुर तटबंध की सुरक्षा हेतु 07 संख्या, खानपुर मार्जिनल बंध की सुरक्षा हेतु 02 संख्या, बिशनपुर कुण्डी बंध की सुरक्षा हेतु 05 संख्या, कांगड़ी में बाढ़ सुरक्षा हेतु 02 संख्या, गाजीवाली में 03 संख्या एवं सोलानी बंधे की सुरक्षा हेतु 03 संख्या सहित कुल 23 संख्या प्राक्कलन जिसकी लागत 301.69 लाख है गठित कर स्वीकृति की कार्यवाही हेतु उच्च स्तर को प्रेषित की गई है।

सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि इसके अतिरिक्त आपदा न्यूनीकरण के अंतर्गत गाजीवाली में 03 संख्या, कांगड़ी में 01 संख्या, सजनपुर पीली में 01 संख्या तथा बसोचन्दपुर गैण्डीखाता में कृष्णायन गौशाला की बाढ़ से सुरक्षा हेतु 01 संख्या कुल 6 संख्या जिसकी प्राक्कलन लागत 52.12 लाख है उसके लिए जिला स्तरीय आपदा न्यूनीकरण हेतु गठित समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है जिस पर कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। श्री महाराज ने कहा कि मानसून के समय संवेदनशील स्थलों पर तात्कालिक बचाव हेतु वायरक्रेट एवं ई.सी बैग में रेत भरकर पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।

जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुंवर प्रणव चैंपियन, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता जयपाल सिंह, अधिशासी अभियंता डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता एन.के. सिंह, लक्सर के एसडीएम शैलेंद्र नेगी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

135 thoughts on “महाराज ने मानसून से पूर्व प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बनाई रणनीति

  1. ¡Hola, aventureros de la fortuna !
    Casino online fuera de EspaГ±a para usuarios VIP – п»їп»їhttps://casinoonlinefueradeespanol.xyz/ casino por fuera
    ¡Que disfrutes de asombrosas tiradas afortunadas !

  2. ¡Bienvenidos, expertos en el juego !
    Casino fuera de EspaГ±a con ranking de jugadores – п»їhttps://casinoporfuera.guru/ casinoporfuera.guru
    ¡Que disfrutes de maravillosas movidas brillantes !

  3. ¡Hola, estrategas del entretenimiento !
    Juega sin lГ­mites en casinos online extranjeros – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ casinosextranjerosdeespana.es
    ¡Que vivas increíbles jugadas espectaculares !

  4. Greetings, witty comedians !
    Funny jokes for adults for your podcast – п»їhttps://jokesforadults.guru/ very funny jokes for adults
    May you enjoy incredible unique witticisms !

  5. Hello supporters of wholesome lifestyles !
    Don’t underestimate the impact of reliable air purifiers smoke units for your home. They’re built to perform quietly and efficiently 24/7. Long-lasting air purifiers smoke improve indoor comfort year-round.
    Whether you smoke daily or occasionally, the best smoke air purifier ensures safe breathing. These purifiers handle everything from fine ash to chemical odors.smoke purifierInvest in a best smoke air purifier for your peace of mind.
    Air purifier for smoke smell with UV-C tech – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM
    May you delight in extraordinary exceptional cleanness !

  6. Salutations to all thrill hunters !
    Start your journey with 1xbet nigeria registration and explore live betting options. п»ї1xbet nigeria registration Register now to enjoy exclusive offers tailored for Nigerian users. The process of 1xbet nigeria registration is fast, safe, and user-friendly.
    The official site 1xbetnigeriaregistration.com.ng guides you through the whole process. It’s optimized for mobile and desktop users. Registering via 1xbetnigeriaregistration.com.ng guarantees access to the latest features.
    Advantages of 1xbet nigeria login registration process – п»їhttps://1xbetnigeriaregistration.com.ng/
    Wishing you thrilling treasures !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *