प्रदेश में लॉकडाऊन का सामाजिक संगठनों ने किया विरोध

0

देहरादून। सरकार द्वारा लॉक डाऊन की अवधि बढ़ाये जाने को कुछ समाजिक संगठनो ने गलत ठहराते हुए इससे हो रही आर्थिक दिक्कतों का खुलासा करते हुए सरकार से मांग उठाई है कि लॉकडाउन को समाप्त कर आमजनमानस को राहत पहुँचाईं जाए। इस श्रंखला में आज मानवतावादी समाज संघ सँयुक्त तत्वावधान में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर लॉकडॉन को बंद करने की मांग उठाई। इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकताओ ने सरकार को अवगत कराया कि लोक डॉन से गरीब वर्ग पूरी तरह आर्थिक रूप से टूट चुका है लॉकडॉन की इस प्रक्रिया से गरीब वर्ग भूखमरी की कगार पर आ गया है। यदि लॉक डाउन किये जाने की अवधि घटाकर सुबह 7 बजे से 2.00बजे तक का समय निर्धारित करें। लौकडॉन जल्द ना हटाया गया तो गरीब असहाय लोगो के लिए बहुत मुश्किल पड़ जाएगी। विरोध कर रहे लोगो में नवनीत गुसाईं , विजय कुमार,राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कुमार घाघट, प्रभात डंडरियाल ,उत्तराखण्ड आंदोलनकारी  जगमोहन सिंह रावत आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *