अभी और अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा राज्य की जनता को
कोरोना से 109 की मौत,7005 ने दी कोरोना को मात
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर आज जो आंकड़े जारी हुए उससे ऐसा प्रतीत होता है कि अभी राज्य की जनता को और अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। सतर्कता व सक्रियता के साथ सोशल डिस्टेंस व होम स्टे के नियमो का पालन करना ही कोरोना को मात देना है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 7749 मामले सामने आए है जबकि राहत की बात ये है कि 7005 लोगो ने आज कोरोना को मात दे दी है । इसके साथ ही आज 109 लोगो की कोरोना से मौत हो गयी ।