संविधान दिवस पर कर्तव्यों और सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करने का किया आवाहन
Oplus_16908288
देहरादून। संविधान दिवस को ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाते हुए आज पूरे राज्य के सरकारी महकमो में सामूहिक रूप से अखण्ड भारत के रूप में एक जन संवाद कायम किया।

जनपद देहरादून में सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में राष्ट्र गीत ‘वन्दे मात्रम’ का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली गई। शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के बीच गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढ़ौडियाल ने बताया कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों पर संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महानुभावों एवं संभ्रात नागरिकों ने भी प्रतिभाग किया। शिक्षण संस्थानों में संविधान दिवस के अवसर गोष्ठी, परिचर्चा के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में राष्ट्र की एकता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली गई। गोष्ठियों में संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान में प्रदत्त अधिकार, कर्तव्यों और सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करने का आवाहन किया गया।